3i/ATLAS 2026 Coming
एक बार फिर आसमान में दिखाई दिया है वो अनोखा हरा धूमकेतु जिसने दुनिया के वैज्ञानिकों की नींद उड़ा दी है. 3I/ATLAS नाम का यह इंटरस्टेलर कॉमेट यानी ‘अंतरतारकीय यात्री’ अब फिर से सूरज की परिक्रमा पूरी कर अंतरिक्ष की गहराइयों में लौट रहा है. लेकिन इस बार वैज्ञानिकों को चौंकाया इसकी ‘गायब पूंछ’ ने. आखिर धूमकेतु बिना पूंछ के कैसे हो सकता है? या फिर ये सिर्फ हमारी आंखों का भ्रम है?
हरा कॉमेट लेकिन पूंछ गायब?
5 नवंबर को एरिज़ोना स्थित Lowell Observatory के खगोलशास्त्री क्विचेंग झांग ने इस कॉमेट की नई तस्वीरें लीं. उन्होंने पाया कि 3I/ATLAS अब फिर से दिखने लगा है, लेकिन उसकी पूंछ नजर नहीं आ रही. सामान्यतः जब धूमकेतु सूरज के करीब पहुंचता है, तो उसकी बर्फ पिघलने लगती है और गैस के रूप में बाहर निकलकर एक चमकदार पूंछ बनाती है. यही पूंछ कॉमेट की पहचान होती है.
Post a Comment